boltBREAKING NEWS

‘ये हाथ में क्या है ?

‘ये हाथ में क्या है ?

पुलिस ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’

सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”

अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”

 

फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”

 

रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!

सर बेहोश

 

 

, एक बार पप्पू ने रोमांटिक मूड में एक लड़की को छेड़ दिया…

लड़की गुस्से में पप्पू की मां के पास गई और बोली: अपने आवारा बेटे को संभाल लीजिए,

 

 वर्ना जल्द आप दादी बन जाएंगी।

 एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था…

उसे पीछे से धक्का लगा।

गंजे आदमी ने कहा: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो?

दूसरे आदमी ने कहा: नहीं भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नहीं है।

 

3. एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा: आप कितने घंटे बस में रहते हो?

कंडक्टर: जी 24 घंटे।

आदमी: वो कैसे?

कंडक्टर: देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं